एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी)
पीिछले कुछ दिनों से दिन में कुछ समय के लिए गढा बेरियर को आम जनता की अवजाई के लिए बंद कर दिया जाता है जिसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस सबंध में आज कैंटवासी राम सहदेव, ओम प्रकाश मक्कड़, जगमोहन वर्मा, तिलक राज शर्मा कैंट बोर्ड सीईओ ज्योति कुमार से मिले। उन्होने सीईओ को बताया कि कुछ दिनों से गढा बेरियर को सुबह व दोपहर को कुछ समय के लिए बंद कर दिया जाता है जिसके कारण आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है खास तौर पर स्कूली बच्चों को इससे परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होने सीईओ को बताया कि बेरियर के बंद होने से लोगों को घूम कर कैंट आना जाना पड़ रहा है। हालंकि लोगों ने बताया कि आज सुबह बेरियर खुला रहा और आम दिनों की तरह लोगों आते जाते रहे। सीईओ ने उनसे कहा कि वह उनको लिखित में एक ज्ञापन दे और वह बोर्ड अध्यक्ष से बात करके इस मामले को हल करवाने की कोशिश करते है। इस सबंध में आज सिविल सदस्य पुनित शुक्ला भी आज सुबह सीईओ ज्योति कुमार से इस सबंध में मिले थे और जनता की इस समस्या से उनको जागरुक करवाया। पुनित शुक्ला ने कहा कि वह जनता के साथ खड़े है और अगर यह मामला जल्द हल हुआ तो हम सर्घष से भी पीछे नहीं हटेगे। इस सबंध में सेना पीआरओ गगनदीप कौर का कहना है कि सेना की कुछ ट्रेनिंग गतिविधियां चलने के कारण इस रोड़ को कुछ समय के लिए बंद किया जाता है लेकिन बाकी के सभी रोड खुले हुए है जहा से आम जनता आ जा सकती है।













