एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी)
पुनित शुक्ला के कैंट बोर्ड सिविल सदस्य बनने पर रामामंडी के युवा नेता गौरव अरोड़ा ने अपने साथियों सहित शुकला को सम्मान्नित किया गया। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा नेता रनीश सहगल , बब्बू सहित अन्य मौजूद थे। गौरव अरोड़़ा ने कहा कि पुनित शुकला एक मेहनती व ईमानदार शक्स है और राजनिति में अपनी एक अलग पहचान रखते है। पुनित शुक्ला ने कहा कि हाईकमान ने उनके जो जिम्मेदारी सौपी है उसको वह पूरी लगन व ईमानदारी से करेगें और कैंटवसियों की हर समस्या को पहल के अधार पर हल करवाने की कोशिश करेंगे।













