हिमाचल की कई प्रमुख शखिसयतों ने लिया हि्स्सा
एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी)
गुरुद्वारा बाबा बुड्डा जी साहिब दकोहा में हिम सेवा मंडल की ओर तीसरा वार्षिकोत्सव बडे ही हषोल्लास से मनाया गया, जिसमें मुख्यरुप से हिमाचल के पशु पालन, पंचायत व कृषि मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने शिरकत की । उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम को देख कर इस तरह महसूस कर रहे है कि वह पंजाब में नहीं बल्कि हिमाचल में किसी कार्यक्रम पर आए हुए है। कार्यक्रम का शुभांरभ गुरुद्वारा बाबा बुड्डा जी साहिब के मौजूदा संत बाबा भगवंत सिंह ने ज्योति प्रज्जवलित करके की।
इस कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेंट मंत्री मनोरंजन कालिया, विधायक राजिन्द्र बेरी, पूर्व मयेर राकेश राठौर, भाजपा प्रधान सुशील शर्मा, मेयर जगदीश राजा,,किशन लाल शर्मा और चंद्र ग्रेवाल भी बतौर विशेष अतिथि उपस्थित हुए। कार्यक्रम में हिमाचल परिवारों के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया और हिमाचली लोक गायक विनोद कुमार ठाकुर ने अपनी हाजिरी लगाई।
इस अवसर पर प्रधान डाँ. कुलबीर बन्याल ने आए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी का आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर राजिन्द्र कुमार, विनोद कालिया, राज कुमार राणा, हेम राज, जगदीश राणा, रुप लाल ठाकुर, कंवर कुलबीर, तिलकराज, राकेश शर्मा, प्रदीप, पवन, शशि शुक्ला, डाँ. सुशील शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।













