एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी)
कैंट बोर्ड की मासिक बैठक का आयोजन बोर्ड अध्यक्ष की अध्यक्षता में किया गया जिसमें कैंट के विकास को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में सिविल सदस्य पुनित शुक्ला, सीईओ ज्योति कुमार, आफिस सुपरिडेंट राजेश अटवाल विशेष रुप से उपस्थित रहे। बैठक में कुल 23 मुद्दों पर चर्चा की गई। आँनलाईन बिल जमा करवाने को लेकर कहा गया कि कैंटवासी आँनलाईन डेबिट कार्ड का भी प्रयोग कर सकते है और जब तक पूरी तरह कैंटवासी जागरुक नहीं होते तब तक बिल जमा करने वाली खिड़की खुली रहेगी और लोग जाहे तो वह पर बिल की रक्म जमा करवा सकते है। इसके साथ स्कूल में टीचर भ्ती के लिए ठेकेदार का टैड़र, सहित कई अन्य टैड़रों पर भी चर्चा की करके पास किए गए। सिविल सदस्य ने कैंट में इमारतों को कम्पाऊंड करने के मामले को भी उठाया गया और कह गया कि जो अवैधरुप से इमारत बनती है उनको कैंट लैड़ कानून के तहत कम्पाऊंड किया जाये। इसके साथ ही कैंट में रजिस्ट्रीयों के मामले को भी सिविल सदस्य पुनित शुकला ने उटाते हुए कहा कि कैंट में रजिस्ट्रीयां का बंद करना कैंटवासियों के साथ अन्याय है इसलिए कैंट में रजिस्ट्रीयां खोली जानी चाहिए इस पर लीगल सलाह लेने के लिए सीईओ ने कहा और कहा कि उसके बाद ही कोई निर्यण लिया जायेगा। इसके साथ ही पुनित शुक्ला ने आए दिन सैनिक बेरियरों को बार बार आम जनता की अवाजई के लिए बंद किये जाने को लेकर भी मामला उठाया। उन्होने कहा कि बार बार आम जनता के लिए बेरियर को बंद करना उचित नहीं है जिसके कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस पर बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि सुरक्षा कारणों के कारण बेरियर बंद किये जाते है और एैेमरजैसी मामलों में जैसे अस्पताल, रेलवे स्टेशन जाने जैसे मामलों में आने जाने की छूट दी जाती है।













