एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर
पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर है कि ग्रीन मॉडल टाउन में पंजाब नेशनल बैंक से बुधवार दिनदहाड़े कुछ नकाबपोश लूट करके फरारा हो गए । सुबह करीब 9.30 बजे चार डकैत नकाब पहनकर बैंक में घुस गए और हथियार के बल पर करीब 16 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक सुबह 9.30 बजे बैंक खुला और, बैंक के अधिकारी और कर्मचारी बैंक में आ ही रहे थे कि चार लोग नकाब लगाकर बैंक के अंदर दाखिल हुए। चारों नकाबपोश सीधे कैशियर के काउंटर के पास गए और कैशियर की गर्दन पर हथियार रख कर सभी रुपया एक खाली बैग में भरने को कहा।
बताया जा रहा है कि लूटेरे जाते समय बैक से डीवीआर भी अपने साथ ले गये ताकि पुलिस को कोई सीसीटीवी फुदेज न मिल सके।
सूचना के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया और मौके पर पुलिस के सीनियर अधिकारी पहुंच गए हैं। बैंक में सुबह डकैती के खबर के बाद पुलिस ने पूरे जिले में अलर्ट जारी कर दिया है। पुलिस ने हर नाके पर सख्ती कर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।













