एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर कैंट
जालंधर कैंट दीपनगर के रामबाग मंदिर से शिवलिंग से चांदी चोरी करने और शिवलिंग तोड़ने पर शिव भक्तों ने कैंट में रोष मार्च निकाला गया और पुलिस प्रशासन से आरोपी को पकड़ने की पुरजोर अपील की गई। यह रोष मार्च कैंट के रीगल सिनेमा चौक से शुरु होकर कैंट के सभी बाजारों से होता हुआ रामबाग में सम्पन हुआ। रोष मार्च में भारी संख्या में मौजूद शिव भक्तों ने हाथों में झंडे लेकर हर हर महादेव के जय घोष लगाते हुए कैंट के बाजारों से गुजरा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक सरबजीत सिंह मक्कड़, तरुण गर्ग, जगमोहन वर्मा, अश्वनी गर्ग, ओम प्रकाश मक्क्ड़, राकेश अग्रवाल, भरत भूषण भूषी, मनीष मक्कड़, तिलकराज शर्मा, अजय शर्मा, हरविन्द्र सिंह पप्पू, अजय कुमार, विपन लूथरा, संजीव अग्रवाल, दीपक कुमार, सरब, कनिष्क अग्रवाल सहित भारी संख्या में धर्म परमी मौजूद थे। गौरतालब है कि कल पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिह बादल भी राम बाग में शिव मंदिर पहुंचे थे और उन्होने इस कर्य की कड़े शब्दों में निंदा की गई।
उनके साथ जगबीर सिंह बराड़ भी मौजूद थे। रामबाग में पहुंच रोष मार्च में शामिल लोगो ने आरोपी को जल्द पकड़ने की अपील की गई। उनका कहना था कि दो महीने पहले भी इसी मंदिर से शिवलिंग से चांदी चोरी की गई थी और उस आरोपी को भी पुलिस ने अभी तक नहीं पकड़ा और दूसरी चोरी हो गई।। खबर लिखे जाने तक रामबाग में शिव भक्तों और पुलिस अधिकारियों में बातचीत जारी थी।













