एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर
आम आदमी पार्टी ने आज अपने उम्मीदवारों की 7वीं लिस्ट जारी कर दी है। सुरिन्द्र सिंह सोढी को जालंधर कैंट हल्के से उम्मीदवार बनाया गया है। आम आदमी पार्टी से सुरिन्द्र सोढी और प्रोमीला कोहली जालंधर कैंट से मैदान में डटे हुए थे और आखिर सुरिन्द्र सोढी को टिकट मिल गई।













