एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर कैंट। श्रीराधारमण देव जू की कृपा एवं परमाराध्य श्री पुण्डरीक गोस्वामी जी (वृंदावन) के आशीर्वाद से ठाकुर श्रीराधावृंदेश देव जी के श्रीप्रांगण में 16वां लड़ीवार संकीर्तन का बहुत ही सुंदर रूप से आयोजन किया गया ,संकीर्तन का आरम्भ महामंत्र -“हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे, हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे” के जप के साथ हुआ | इसी अवसर पर मंदिर कमेटी के प्रधान महेश गुप्ता व मंदिर के पदाधिकारी बाॅबी खन्ना , हरीश महेंद्रू ,दिनेश पुरी एवं स्मृति शर्मा ने आए हुए भक्तवृंद का स्वागत किया | बाॅबी खन्ना ने “हम तुम्हारे थे प्रभु जी,हम तुम्हारे हैं” परमजीत ने “गुरू वंदना” रामकुमार खन्ना ने “जय शचीनंदन जय गौर हरि” राजेश पुरी व संजीव बाहरी ने ‘महामंत्र’ एवं माताओं- बहनों ने भी बहुत ही सुंदर भजन गाए| संकीर्तन उपरांत मंदिर के प्रधान महेश गुप्ता ने आए हुए भक्तों को नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि आप सभी ऐसे ही ठाकुर जी के श्रीचरणों से जुड़े रहें और अपनी हाज़िरी लगाते रहें | “राधे-राधे” नाम की धुन पर उपस्थित भक्तवृंद ने खूब नृत्य संकीर्तन करके ठाकुर जी को रिझाया , संकीर्तन को विश्राम सुख पाया , रहमत तेरी भजन गाकर किया| कार्यक्रम के अंत में हरीश महेंद्रू द्वारा राजभोग आरती की गई | इसी अवसर पर ममता गुप्ता,संगीता खन्ना ,रेणुका महेंद्रू , किरण हांडा, अभिलाष मल्होत्रा, कविता महेंद्रू , सविता वधवा,शिवानी पुरी , सुदेश, उर्मिल काटल, अनु पुरी ,मोना बाहरी , रितु धवन,चाहत बाहरी, पिंकी , निर्मल शर्मा , अमरजीत , ज्योति अग्रवाल, दिव्या , सुनीता , रितु कोहली ,मंजू , तमन्ना , पंकिल कोहली , खुशी , द्वारिका, अशोक हांडा , जुगल मल्होत्रा ,संजीव राजपूत,शिवम राजपूत , शामसुंदर , पुनीत अग्रवाल,मुकुल गुप्ता , वरूण , तीर्थ , पाण्डेय जी(पुजारी) व आस-पास के क्षेत्र से बहुत से भक्त उपस्थित हुए |
Advertisement













