एनकाऊंटर टाईम्स , जालंधर कैंट।(गुलाटी) कैंटोनमेंट बोर्ड द्वारा सीईओ ज्योति कुमार के दिशा-निर्देशों के तहत छावनी क्षैत्र को सुंदर स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे स्वच्छता जागृति अभियान के अन्तर्गत मोहल्ला नं 16 व 20 के चौंक गंदगी को साफ कर फूलों के गमले लगाए गए।सुप्रीटेंडेंट सुरजीत राम के नेतृत्व में स्वच्छता इंस्पेक्टर सुनील कुमार व उनकी टीम ने छावनी क्षैत्र का दौरा किया व कई जगहों पर गंदगी के ढेर के चलते लोगों को जागरूक किया।उन्होंने कहा कि नियमित रूप से कचरा उठाने वाली गाड़ी व छोटी गाड़ी भी डोर टू डोर कचरा उठाने आ रही है फिर भी लोग कचरा बाहर फेंकते हैं। उन्होंने कहा कि अब कैंट बोर्ड द्वारा लोगों के सहयोग से स्वच्छता जागृति अभियान चलाया जा रहा है तथा छावनी की सुंदरता व स्वच्छता के लिए गमले लगाए जाएंगे व गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति का भी दायित्व है कि वह अपने घर के साथ-साथ आस-पास की साफ-सफाई का भी ध्यान रखें जिसके लिए कैंट बोर्ड का साकारात्मक सहयोग रहेगा।मोहल्ला नं 16 व 20 के चौंक पर पर विजय भारद्वाज (मिंटू), विनोद अग्रवाल, राधेश्याम,राजन के सहयोग से व कैंट बोर्ड कर्मचारियों ने स्वच्छता इंस्पेक्टर सुनील कुमार के साथ फूलों के गमले लगाए।













