चंडीगढ़। फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली रद्द होने पर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की रैली के दौरान सुरक्षा में कोई लापरवाही नहीं की गई। सी.एम. चन्नी ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री के आगमन की सूचना मिली थी और कल रात सभी सड़कों को साफ कर दिया था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम हवाई मार्ग से आने का था लेकिन उन्होंने बारिश के कारण अचानक सड़क मार्ग से आने का कार्यक्रम बना लिया। इस मौके पर तंज कसते हुए कहा कि अगर किसी से मिलने की इच्छा होती तो वह व्यक्ति किसी न किसी तरह उनके पास पहुंच जाता।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने फिरोजपुर में बड़ी रैली रख ली लेकिन वहां एकत्र नहीं हुए। इसी कारण अब रैली रद्द करने का कारण प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लापरवाही बताया जा रहा है।
गौरतलब है कि गृह मंत्रालय ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लापरवाही को देखते हुए पंजाब सरकार से जवाब मांगा है। गृह मंत्रालय का कहना है कि जब पंजाब सरकार को पहले ही पी.एम. की रैली की जानकारी थी तो ऐसा क्यों हुआ।













