शिव भक्तों ने निकाला रोष मार्च, हर हर महादेव के जोयघोषों से गूंजा समूचा कैंट
एनकाऊंटंटर टाईम्स, जालंधर कैंट
जालंधर कैंट रामबाग मंदिर में शिवलिंग को तोड़ चांदी चोरी करने वाले आरोपी को अभी तक न पकड़े जाने के रोष पर जालंधर कैंट के सभी बाजार बंद रहे। आरोपी को न पकड़े जाने के रोष पर शिव भक्तोॆॆ ने हर हर महादेव के जयघोषों के सथ जालंधर कैंट में रोष मार्च निकाला गया। इस रोष मार्च में भारी संख्या में शिव भक्त मौजूद रहे और कैंट के सभी बाजारों से होते थाना कैंट पहुंचे। जहा पर एसीपी रविन्द्र सिंह तथा एसएचओ परमिन्द्र सिंह ने सभी शिव भक्तों को अश्वासन दिया कि वह आरोपी को पकड़ने की पूरी कोशश कर रहे है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जएगा।
आज सुबह ही फगवाड़ा रोड़ पर शिव भक्त एकत्र होना शुरु हो गये थे और देखते ही देखते भारी संख्या में शिव भक्त हर हर महादेव के जयघोषों के साथ बाजारों में निकल पड़े। शिव भक्तों में भारी रोष पाया जा रहा था। जगमोहन वर्मा ने कहा कि अगर आरोपी को पुलिस प्रशासन की ओर से जल्द न गिरफ्तार न किया गया तो वह इस सर्घष को ओर भी तेज कर सकते है जिसकी सार जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। तिलक राज शर्मा ने कहा कि अगर आरोपी जल्द न काबू किया गया तो वह जीटी रोड़ पर घरना प्रर्दशन करने से भी गुरेज नहीं करेेंगे।
गौरतालब है कि पुलिस ने शिवलिंग को परगापुर से ढूंढ लिया है और पूरी अस्था के साथ रामबांग मंदिर कमेटी को सौप दिया गया। इस कार्य के लिेए शिव भक्त पुलिस की प्रशंसा भी कर रहे है लेकिन उनका कहना है कि पुलिस आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार करे। इस अवसर पर जगमोहन वर्मा, हरविन्द्र सिंह पप्पू, तिलक राज शर्मा, ओम प्रकाश मक्कड़, विक्रम बांसल, संजय कालड़ा, रजनीश सहगल, बंटी वर्मा, भरत बतरा, अनिल कन्नोजिया, दीपक अग्रवाल, अजय शर्मा, विपन लूथरा सहित अन्य मौजूद थे।













