आरोपी की गिरफ्तारी न होने के रोष स्वरूप शिव भक्त निकालेंगे रोष मार्च।
एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर कैंट(गुलाटी) दीपनगर शिवपुरी रामबाग में अज्ञात व्यक्ति द्वारा शिवलिंग चोरी करने व बेअदबी करने के रोष स्वरूप व आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी न होने को लेकर शिव भक्तो द्वारा 6जनवरी को रोष मार्च निकाला जाएगा व दुकानदारों को अपनी दुकानें बंद कर इस शांतिपूर्ण रोष मार्च में साथ देने की अपील की।गौरतलब है कि शिवलिंग चोरी व बेअदबी की घटना के बाद से निरंतर शिव भक्तो द्वारा पुलिस प्रशासन से आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की मांग कर रहे थे तथा वरिष्ठ नेताओं द्वारा भी पुलिस प्रशासन को ठोस कदम उठाने की बात पर जोर दिया गया था। इसी के चलते पुलिस प्रशासन ने सूचना के आधार पर परागपुर के निकट से शिवलिंग को बरामद कर लिया था परन्तु आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर शिव भक्तो में रोष अभी तक बरकरार है।तिलक राज शर्मा ने कहा कि शिव भक्तो द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी तक प्रदर्शन जारी रखा जाएगा व शांतिपूर्ण तरीके से लोगों को साथ लेकर कार्यवाही की मांग करते रहेंगे।बुधवार शाम को बारिश के दौरान भी जगमोहन वर्मा,अजय शर्मा, प्रदीप कुमार, विजय बिल्लों, मनीष बख्शी, अवतार सिंह महाजन व अन्य शिव भक्तो ने हर हर महादेव के जयघोष लगाकर दुकानदारों से 6 जनवरी को अपनी दुकानें बंद कर शांतिपूर्ण रोष मार्च को अपना सहयोग देने की अपील की ।उन्होंने कहा की छावनी क्षैत्र, दीपनगर, लालकुर्ती बाजार बंद रहेंगे व हर शिव भक्त एकजुट होकर अपना योगदान दे।













