एनकाऊंटर टाईम्स। इलेक्शन कमीशन ने पांच राज्यों में चुनाव संबंधी मीटिंग की है | कमीशन ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों का निरिक्षण किया है| इलेक्शन कमीशन ने चुनाव के ताल्लुक से सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं|पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों को लेकर इलेक्शन कमीशन आज तारीखों का ऐलान करेगा| कमीशन आज 3:30 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेगा. इलेक्शन कमीशन उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में होने वाले चुनावों की तारीखों का ऐलान करेगा.पांच राज्यों के चुनाव ऐसे वक्त होने वाले हैं जब कोरोना की तीसरी लहर अपने पीक पर होगी. ऐसे में कयास यह भी हैं कि चुनाव से पहले कोरोना की गाइडलाइन सख्त होगी.चुनाव के दौरान कोविड नियमों को ध्यान में रखा जाएगा। साथ ही वोटिंग के वक्त किस तरह की गाइडलाइन होगी और किस तरह से कोरोना काल में मतदान कराए जाएंगे। इसको लेकर भी आयोग जानकारी दे सकता है।चुनाव आयोग ने लोक सभा और विधान सभा चुनाव में उम्मीदवारों के खर्चे की सीमा बढ़ा दी है. अब उम्मीदवार चुनाव के लिए अपने प्रचार में ज्यादा पैसा खर्च सकेंगे. चुनाव आयोग ने बढ़ती महंगाई को देखते हुए यह फैसला किया है. बड़े राज्यों में विधान सभा चुनाव लड़ने के लिए खर्च को 28 लाख के बढ़ाकर 40 लाख किया गया है. केंद्र शासित प्रदेशों और छोटे राज्यों में खर्च की सीमा 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 28 लाख कर दी गई है.













