पूर्व विधायक सरबजीत सिंह मक्कड़ ने की रिलिज
एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी)
धार्मिक गायक संदीप अरोड़ा की नई धार्मिक सीडी आज पूर्व विधायक सरबजीत सिंह मक्कड़ ने अपने करकमलों से रिलिज की गई। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा नेता संजय कालरा, बलराज सहित अन्य मौजूद रहे। इस अवसर पर सरबजीत सिंह मक्कड़ सहित मौजूद रहे सभी ने संदीप अरोड़ा को उनकी धार्मिक सीडी बाबा जी का धन्यवाद की रिलिज की बधाई दी।
संदीप अरोड़ा ने सबका आभार प्रकट करते हुए कहा कि बाबा जी की कृपा से उन्होने इस सीडी में धार्मिक भजनों का गुणगान किया गया है। गौरतालब है कि संदीप अरोड़ा की पहले भी कई धार्मिक सीडी मार्किट में आ चुकी है और वह धार्मिक समागमों में भी नी भजनों का गुणगान करते है। संदीप आरोड़ ने जानकारी देते हुए बतया कि वह बाबा बालक नाथ जी के दरबार में बाबा जी की कृपा से भजनों का गुणरान कर चुके है। सभी ने उनको मिठाई खिला कर बधाई दी गई।













