एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी)
राज्य में विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को होने जा रहे है जिसके चलते पंजाब में सीआरपीएफ तैनात की गई। आज थाना कैंट की पुलिस के साथ सीआकपीएफ ने कैंट के बाजारों में फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च थाना कैंट से शुरु होकर कैंट के सभी बाजारों से होता हुआ फुलिस स्टेशन पहुंचा। 14 फरवरी को होने वाले चुनावों को लेकर सरत्रा के मदेनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय दिखाई दे रहा है। शहर में कानून व्यवस्था सुचारु रुप से चले इसी कारण आज पुलिस और सीआरपीएफ ने जालंधर कैंट में फ्लैग मार्च निकाला गया।
इस अवसर पर थाना कैंट के एसएचओ , एसीपी और भारी संख्या में पुलिस फोर्स फ्लैग मार्च में शामिल थे। खबर लिखे जाने तक फ्लैग मार्च जारी थी।













