एनकाऊंटर टाईम्स जालंधर। कांग्रेस को कल छोड़ने वाले जोगिन्द्र सिंह मान आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जोगिन्द्र सिंह मान को पार्टी ज्वाइन करवाई है। गौरतालब है कि जोगिन्द्र सिंह मान फगवाड़ा से तीन बार विधायक रहा चुके है और ऐसे में मान का कांग्रेस को छोड़ आम आदमी पार्टी का दामन थामने से फगवाड़ा की सियासत गर्मा गई है। इस समय काग्रेस के बीएस धालीवाल मौजूदा विधायक है।













