एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर कैंट । जालंधर में आर्मी काी सिखित परीक्षाएं ना होने के कारण नौजवानों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया है। वहीं नौजवानों के जाम के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया। लंबी लाइनें लगने के कारण लोग भी काफी परेशान दिखे। वहीं हाईवे पर लंबा जाम देखते हुए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को नेशनल हाईवे से हटाकर लिंक रोड पर खड़ा कर दिया। नैशनल हाईवे पर धरना प्रदर्शन कर रहे नौजवानों ने बताया कि सेना में भर्ती के लिए परीक्षाएं नहीं हो रही है, जिससे उन लोगों ने नाराजगी है। प्रर्दशन कर रहे छात्राओं का कहना था कि सभी छात्र मेडिकल, हैल्थ टैस्ट पास कर चुके है और अब सिर्फ लिखित परिक्षाएं ही होनी है जो कि कई बार स्थागित की जा चुकी है। उन्होने कहा कि सभी की आयु सीमा खत्म हो रही है और किसी के पास कोई रोजगार नहीं है। उन्होने कहा कि फरवरी में उनकी लिखित परीक्षाएं ली जाये। इस सबंध में सैना पीआरओ गगनदीप कौर का कहना है कि आज सेना का किसी भी तरह का कोई भी लिखित परीक्षा नहीं थी और न ही परीक्षा के लिए कोई नोटिफेकशन जारी किया गया था। उन्होने कहा कि पिछले वर्ष दो तीन बार करोना के कारण नैशनल स्तर पर परीक्षाएं स्थगित की गई थी आज किसी भी तरह की कोई लिखित परीक्षाएं नहीं थी। उन्होने कहा की करोना के कारण सभी परीक्षाएं स्थगित की गई है।













