चंडीगढ: चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए पंजाब विधानसभा का चुनाव 20 फरवरी को करवाने का निर्यण लिया गया है। । रविदास जयंती को देखते हुए अलग-अलग राजनीतिक दलों ने जो मांग की थी उसको केंद्रीय चुनाव आयोग ने मान लिया है। इसी मांग को लेकर आज जालंधर के पीेएपी चौक पर रविदास समाज के लोगों ने घरनाा दिया हुआ था जो कि आज 4 बजे तक चलना था।













