एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर । विधानसभा चुनावों की तारीख बदलने को लेकर आज रविदास समाज के लोगों ने पीएपी चौक पर धरना लगा दिया गया। इस घने से हाईवे पूरी तरह बंद कर दिया गया जिसके कारण यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ। उनकी मांग थी कि चुनाव आयोग 14 फरवरी की बजाए कुछ दिन बाद चुनाव रख दे, ताकि 16 फरवरी को श्री गुरु रविदास महाराज जी का प्रकाश पर्व है । उनका कहना था कि दो दिन पहले रविदास समाज की संगत गुरु घर जाती है और ऐसे में रविदास समाज वोट नही डाल सकेगा। घरने को लेकर पीएपी चौक पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। रविदास समाज ने चुनाव आयोग को चुनावों की तारीख आगे बढने के लिए पुरजोर अपील की है।













