एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) जालंधर कैंट विधानसभा क्षैत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पूर्व आई जी.अर्जुन अवॉर्डी ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढी ने न्यू डिफेंस कॉलोनी में कर्नल एस.एस.चाहल की अगुवाई में नुक्कड़ मीटिंग कराई।इस अवसर पर पार्टी के घोषणापत्र बारे बात करते हुए ओलंपियन सोढी ने अकाली,भाजपा तथा कांग्रेस सरकारों की तरफ से किए गए भ्रष्टाचारों की कड़े शब्दों में निंदा की गई। उन्होंने लोगों का ध्यान इस बात की ओर भी दिलाया कि पूर्व हलका विधायक और कैबिनेट मंत्री हमेशा व्यवस्था में सुधार, उचित रोजगार उपलब्ध कराने, स्वच्छ व्यवस्था से व्यवस्था को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का प्रयास कर रहे थे परंतु आज तक वह सुधार नहीं कर सके।उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में हर व्यक्ति को सम्मान दिया जाता है तथा पार्टी से जुड़े हर व्यक्ति का केवल एक ही उद्देश्य है जनता की सेवा।इस नुक्कड़ मीटिंग में समाज की प्रतिष्ठित सख्शियतों में कर्नल पी.सी.चौहान,कर्नल एस.एस.रेखी,कर्नल आर.एस.राणा,कर्नल लखबीर सिंह,ग्रुप कैप्टन गुरदीप सिंह समरा तथा एन.के. मैंनी उपस्थित रहे।मीटिंग उपरांत न्यू डिफेंस कॉलोनी,रणजीत एनक्लेव में डोर टू डोर चुनाव प्रचार किया गया जिसमे जसपाल सिंह,सुभाष भगत, दविंदर आदि ने इलाके के विकास के लिए आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की रणनीति की जानकारी लोगों को दी।जिसपर समूह इलाका निवासियों ने चुनावों में भारी मात्रा में वोटों से जीत दिलाने का विश्वास दिलाया।













