अबिन्द्र सिंह कुलार (छोटू) की अध्यक्षता में हुई बैठक, भारी संख्या में जुटे समर्थक
एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) आकली बसपा के सांझे उम्मीदवार जगबीर सिंह बराड़ के समर्थन में आज शाम गांव संसारपुर में अबिन्द्र सिंह छोटू की अध्यक्षता में विशाल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भारी संख्या में ऊनके समर्थक एकत्र हुए और उन्होने अपना समर्थन जगबीर सिंह बराड़ को देते हुए कहा कि वह उनको भारी बहुमत से जीत हासिल करवायेगे। अबिन्द्र सिंह छोटू ने सम्बोधित करते हुए कहा कि वह और उनके समर्थक उनके साथ कंधा से कंधा मिला कर साथ चलेगे और विपक्ष को सोचने पर मजबूर कर देगे। उन्होने कहा कि जगबीर सिंह बराड़ ने पहले भी विकास के लिए दिन रात एक थी और अब भी जीत के बाद गांव का विकास करेंगे। उन्होने कहा की नौजवानों को नौकरी, बेरोजगारों को रोजगार तथा शिक्षा के लिए पहल के अधार पर काम किये जायेगे।
जगबीर सिंह बराड़ ने सभी को विशावास दिलाते हुए कहा कि वह जनता के साथ है और विकास के लिए हर संभ्भव कार्य पहल के अधार पर होगे।
इस अवसर पर अबिन्द्र सिंह कुलार, किशन सिंह, वरिन्द्र सिंह, दविन्द्र सिंह, भाग सिंह, अमरीक सिंह, सोनू गिल, गिरधारी लााल, फैरासिस काल्यण, ज्ञान काल्यण, अनवर मसीह, केश्व सिंह, कुलदीप राय, अमरजीत खालसा, परमजीत दियोल, तीर्थ कौर, बलदेव सोहल, सुदेश धीर, करमजीत सिंह, दविन्द्र सिंह कुलार, लाली कुलार, मनवीर मन्ना, सुखचरणदीप सिंह कुलार सहित अन्य मौजूद थे। बैठकमें सुखदेव सिंह अकाली दल मान तथा यशपाल शर्मा कांग्रेस को छोड़ कर अकाली दल बादल में शामिल हुए।













