पिछले पांच वर्षों में जितना विकास हुआ उतना पहले कभी नही हुआ—–सरपंच
एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) अब के समय में हर नगरिक चाहता है कि उसको अधुनिक सुवीधाए मिले इसी को मुख्य रख कर गांवों को विकसा के लिए भारी भारी भरकम राशि की ग्रांटें दी गई थी ताकि गांवों का विकास हो सके और गांवों को शहरों जैसी सुविधाए प्रदान करना ही मुख्य उदेश्य है। उक्त विचार विधायक प्रगट सिंह ने अलग अलग गांवों का तूफानी दौरा करते हुए कहे। उन्होने कहा कि वह खुद भी गांवों में बड़े हुए है और वह जानते ही कि गांवों के लोगों कोो किस दौर से गुरजरना पड़ता है। उन्होने कहा कि गांवों के विकास के लिए उन्होने बहुत राशि गांवों की पंचायतों को दी और उसी ग्रांटों से पंचायतों ने गांवों का विकास करते हुए गांवों में निखार लाया है। उन्होने कहा कि आगे भी इसी तरह ग्रांटों का दौर जारी रहेगा और जो कार्य बाकी रहे गये है उनको पूरा किया जायेगा। इस बात की पुष्टि अलग अलग गांवों के सरपंचों ने करते हुए कहा कि जितना विकास पिछले पांच वर्षों में हुआ है उतना कभी नहीं हुआ। गांवों की पंचायतों ने जहा उनका स्वागत किया वहीं सरपंचों सहित गांववासियों नेे उनका अभार भी प्रकट किया गया।













