एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर। अब हर कोई बदलाव चाहते हुए इन पारंपरिक लोक पार्टियों से प्रदेश की जनता छुटकारा चहती है। उक्त विचार आम आदमी पार्टी के जालंधर छावनी क्षेत्र के ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढ़ी ने डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार और विभिन्न क्षेत्रों के निवासियों के साथ नुक्कड़ मीटिंग के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कही। उन्होंने साढ़े चार साल कैप्टन की सरकार और अब सरकार द्वारा जनता से किए झूठे वादों को पूरा न करने, व्यवस्था में सुधार, रोजगार पैदा करने और भ्रष्टाचार मुक्त समाज बनाने के लिए चन्नी सरकार के 111 दिनों को आड़े हाथो लेते हुए कहा किइन सरकारों के कार्यकाल में एस.सी. / बीसी छात्रों की छात्रवृत्ति घोटाले में अभी तक दोषियों को नहीं पकड़ पाना, रेत माफिया को नहीं रोक पाना. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के एक रिश्तेदार से 10 करोड़ रुपये की बड़ी राशि की बरामदगी से रेत माफिया की उम्मीद जगी है. इन हालातों से जूझ रहे लोगों में काफी रोष है ।
इस अवसर पर कालदीप सिंह, परमजीत सिंह, सुरजीत सिंह, गुरबख्श सिंह कालो, गुड़िया सिंह, हरबंस सिंह, परमिंदर सिंह, दर्शन सिंह, अलविंदर सिंह डीएसपी, बलकार सिंह, अमरजीत सिंह, मास्टर मोहन, गुरविंदर सिंह, बलबीर सिंह आदि मौजूद थे। ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढ़ी.जालंधर छावनी निर्वाचन क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार अर्जुन पुरस्कार विजेता ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढ़ी का आज विधानसभा चुनाव के मद्देनजर माखन शाह लुबाना नगर में चुनाव प्रचार किया गया। इस प्रचार दौरान आप पार्टी को भरपूर समर्थन देते हुए लोगों ने उनको वोट देने का पूरा अश्वासन देते हुए उनको सफल बनाने का दावा किया गया। सुरिन्द्र सिंह सोढी ने लोगों को विकास का वायदा करते हुए कहा कि जीत बाद हर वर्ग का विकास किया जायेगा।













