बढती लोकप्रियता ही बनेगी जगबीर सिंह बराड़ की जीत का कारण—-सविन्द्र सिंह बीरू
एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) अकाली बसपा के सांझे उम्मीदवार सरदार जगबीर सिंह बराड़ की श्रेत्र में बढती लोकप्रियता ही उनकी जीत का कारण बनेगी। उक्त विचार अकाली कार्यकता सविन्द्र सिंह वीरू ने आज एक विशेषभेटवार्ता दौरान कहे। वीरू ने कहा कि जगबीर सिंह बराड़ जालंधर कैंट विधानसभा श्रेत्र में लोगों की सबसे पहली पसद बन चुके है और हर जगह प्रचार के दौरान उनका फूल मालओं से स्वागत किया जाता है। उन्होने कहा कि जगबीर सिंह बराड़ के चुनाव प्रचार का काफिला दिन प्रतिदिन बढता ही जा रहा है और यह सब उनकी लोकप्रियता का ही कारण है। जगबीर सिंह बराड़ जालंधर कैंट सहित दीपनगर व आसपास के गांवों में अपनी पक़ड मजबूत बनाएं हुए है। श्रेत्र में उनके बढते चुनाव प्रचार के काफिला और लोकप्रियता के कारण उनकी स्थिति बहुत मजबूत दिखाई दे रही है। वीरु ने कहा कि उन्होने पहले भी भारी बहुमत लेकर कैंट का किला फतेह किया था और अब फिर वह कैंट का किला फतेह करने के लिेए तैयार है। कैंट में वह अपनी प्रचार की मुहिम को तेज किए हुए है और अपने वोटरों से सम्पर्क बनाए हुए है। उनकी डोर टू डोर मुहिम को बहुत ज्यादा समर्थन मिल रहा है।













