एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी ) जालंधर कैंट विधानसभा क्षेत्र में शिरोमणि अकाली दल और बसपा उम्मीदवार जगबीर सिंह बराड़ के हक में लोगों के जुड़ने का सिलसिला लगातार जारी है जिसके कारण उनकी जीत की राह दिन प्रतिदिन असान हो रही है। जालंधर कैंट विधानसभा क्षेत्र के अधीन आते लाल कुर्ती में कई परिवार अकाली दल में शामिल हुए। जिसमें रिंकू राजा लाल कुर्ती,नवी, संदीप अभि, नितिन सोनू ग्रेवाल, राजेश कुमार, साहिल शुभम, प्रथम कुमार शेखर कुमार मुन्ना साजन, लाडी, चाहत कुमार सागर कुमार, सुमित कुमार, मनीष कुमार, पेशी, ऋषि सोनकर आदि अपने परिवारों सहित जगबीर सिंह बराड़ की अध्यक्षता में अकाली दल में शामिल हुए । इन सभी के अकाली दल में शामिल होने पर जगबीर सिंह बराड़ ने इनका तहदिल से स्वागत किया। इस मौके पर जगबीर सिंह बराड़ ने बोलते हुए कहा कि जो भरोसा उन पर कैंट की जनता कर रही है वह उसके प्रति वचनबद्ध है। जीत के पश्चात कैंट की सभी समस्याओं को पहल के आधार पर हल किया जाएगा। कैंट क्षेत्र के किए गए कार्य और लोगों के साथ मिलनसारत ही जीत का मार्ग निश्चित कर रही है। इस मौके पर अकाली नेता गुरशरण सिंह टक्कर, पूर्व उपाध्यक्ष हरविंदर सिंह पप्पू, पार्षद राजेंद्र सोनकर, तरुण गर्ग, सरपंच मलकीत अशोक नाहर रोबिन कनौजिया, सविंदर सिंह वीरू ,निखिल नोनी काका चौहान विजय वैश, विजय बत्रा | विजयन राजन सूरज आदि भारी संख्या में समर्थक उपस्थित थे। सभी ने जगबीर सिंह बराड़ को भरोसा दिलाया कि वह भारी मतों से जगबीर सिंह बराड़ को जिताएंगे और पंजाब में शिरोमणि अकाली दल और बीएसपी की सरकार बनाएंगे I