एनकाऊंटर टाईम्स, जालंंधर कैंट। पिछले 20 साल से विकास के नाम पर अकाली-भाजपा-कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश भर के विभिन्न इलाकों के निवासियों गुमराह कर रही है। जालंधर छावनी क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढ़ी स्थानीय कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल, बहुजन समाज पार्टी और कर्मचारी संघ के विभिन्न वर्गों के छोटे-बड़े नेताओं के पक्ष में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह सभी सोढ़ी साहिब के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलेगे और उनको सफल बनाएगे। उन्होने कहा कि आप की नीतियां सारे समाज के लिए विकास के लिए बनी है और उसकी यही नीतियां सोढी की जीत को निश्चित करेंगी। उन्होने कहा कि पार्टी में लोगों का शामिल होना यह दर्शता है कि आप की ओर आम जनता सहित अन्य पार्टी के नेताओं व कार्यकताओं का भी झुकाव भी बना हुआ है। सुरिन्द्र सिंह सोढी ने सभी को विश्वास दिलाया कि जैसे लोग उनकी पार्टी तथा उन पर विश्वास करके पार्टी में शामिल हो रहे है उसी तरह वह खुद सभी के काम पहल के अधार पर करते हुए श्रेत्र का विकास करेगें।













