एनकाऊंटर टाईम्स,जालंधऱ कैंट। गुलाटी)) गणतंत्रता दिवस के अवसर पर अकाली बसपा के संयुक्त उम्मीदवार जगबीर सिंह बराड़ ने लेबर चौंक पर तिरंगा फहराया व सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर जगबीर बराड़ का पुष्प हारो से स्वागत किया व देशभक्ति के नारे लगाकर अपने देश प्रेम की भावना को व्यक्त किया।
जगबीर सिंह बराड़ ने चौंक पर उपस्थित लेबर कर्मचारियों के साथ साथ पार्टी कार्यकर्ताओं व छावनी निवासियों को बधाई दी व देश के विकास एकता व आपसी प्रेम प्यार बने रहने की कामना की। उन्होंने कहा कि देश के प्रति हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि समाज की उन्नति प्रगति के लिए कार्य करे जिससे देश समृद्ध बन सके व देशवासियों को खुशहाली तरक्की का जीवन व्यतीत कर सके।
झंडा फहराने के बाद लड्डू बांटे गए व सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।
इस अवसर पर सविंदर सिंह वीरू, हरविंदर सिंह पप्पू, विजय बिल्लों, अनिल चौहान, अनिल कन्नोजिया, तरूण गर्ग, मोंटी, चेतन गर्ग, मधुसूदन शर्मा,बृज गुप्ता, चरणजीत सिंह चड्ढा, प्रमोद शर्मा, रोबिन कन्नोजिया, चरणजीत सिंह चड्डा, व अन्य उपस्थित थे।