एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) कैवनिट मंत्री सरदार प्रगट सिंह की ओर से अपने कार्याकल में किएविकास काम दर्शाते है कि उन्होेने अपने श्रेत्र के लिए कड़ी मेहनत करके श्रेत्रवासियों की सभी समस्याओं का समाधान करके इलाके को सुंदर बनाया है। उनके ओर से किए गए विकास कार्यों से आम जनता को भी राहत मिली है। उनके ओर से किए गए विकास कार्यों के कारण ही आम जनता का उनको भरपूर प्यार के साथ उनका समर्थन भी मिल रहा है। उक्त विचार कैबनिट मत्री सरदार प्रगट सिंह की पत्नी बीबी बरिन्द्रप्रीत कौर द्वारा गढा में किए गए डोर टू डोर प्रचार करते समय विशेष भेटवार्ता दौरान कहे गये। उन्होने कहा कि कैंट हलके के गरीब परिवारों को लोक भलाई स्कीमों का पूरा लाभ मिल रहा है और आने वाले समय में इन परिवारों को ओर भी लाभ मुहैया करवाये जायेगे। इस अवसर पर वार्ड नंबर 22 के पार्षद प्रभु दयाल ने कहा कि प्रगट सिंह की ओर से किये गए कार्यों का कोई मुकाबला नहीं है। उन्होने कहा कि 20 फरवरी को वोटरों प्रगट सिंह को वोट देकर भारी बहुंमतों से विजय हासिल करवाय













