एनकाऊंटर टाईम्स, जालंदर कैट (गुलाटी) जालंधर कैंट में एक दुकानदार से 10 रुपये भेजने के नाम पर किसी शक्श ने आकऊंट से पैसे निकाल लिये और उसका बैंक आकऊंट खाली कर दिया । जानकारी देेत हुए सौरव गुप्ता ने बताया कि उसका दिल्ली से कोरियर आना था और देरी होेने पर उसने फोन किया तो दूसरी ओर से बोलने वाले श्कस ने कहा कि आपका कोरियर होल्ड हुआ पड़ा है औप 10 रुपये भेजे तो आपका कोरियर आ जायेगा। उसने बताया कि उसके पास कोई बैक एटीएम न होने के कारण अपने दोस्त संदीप से बक कार्ड लेकर उसको 10 रुपये भेज दिये जैसे वह कहता रहा है वह करता रहा और कुछ देर बाद उसके दो आकऊट से पैसे निकाल लिये गये। उसने बताया कि अभी संदीप के बैक आकऊंट में पैसे कम थे जिस कारण उसका अधिक नुक्सान होने से बच गया। सौरव ने बताया कि उसने इससकी सूचना साईबर क्राईम वाले को दे दी है और बैक में भी जानकारी दी जा रही है।