एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) रंगों व आपसी मेल मिलाप का पावन पर्व होली सरस्वती डांस स्टुडियो के नन्हे बच्चों ने रंगों व फूलों की होली के साथ नाच झूम कर मनाया।
इस अवसर पर बच्चों ने एक दूसरे को रंग लगाकर बधाई दी फूलों की वर्षा कर विभिन्न होली के गीत पर नृत्य कर अपनी खुशी को उजागर किया।
डांस स्टुडियो की संचालिका ध्रुविका वत्स ने सभी को होली की बधाई दी व कहा कि जिस तरह कई रंग मिल कर भी एक नए रंग का रूप लेकर भी अपनी सुन्दरता को प्रकट करते है उसी तरह डांस की भी विभिन्न कलाओं के सुमेल से भी आकर्षक नृत्य कला का उदभव होता है तथा किसी भी कला में पारंगत होने के लिए सच्ची निष्ठा व समर्पण भावना का होना जरूरी है।ध्रुविका ने कहा कि सभी को इन रंगों की मनमोहकता व सुंदरता की तरह अपना जीवन भी सुंदर बनाना चाहिए है।