एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर कैंंट (गुलाटी) कैंट बोर्ड के सफाई कर्मचारियों ने आज सुबह कैंट बोर्ड कार्यलय में घरना प्रर्दशन किया गया। धरना प्रर्दशन कर हे कमर्चारियों का कहना था कि उनको लंबे समय से वेतन ठीक समय पर नहीं दिया जाता है और अक्सर वेतन उनको एक दो महीने बाद ही मिलता है। संजय नाहर, अमित कुमार, तरसेम लाल चौधरी, अमन ने कहा कि उनको दो महीने से वेतन नहीं मिल पाया है जिसके कारण उनको भारी दिकक्तों का सामना करना पड़ रहा है और परिवारिक जरुरते भी पूरी नहीं हो रही है। उन्होने कहा कि इसके साथ ही उनको वर्दीयां भी नहीं मिल रही है और पे कमीशन का मामला भी चल रहा है। उन्होने कहा कि अपनी मांगों को लेकर ही आज मजबूरन उनको धरना देना पड़ा। उन्होने कहा कि सीईओ ने उनको अश्वासन दिया है कि जल्द ही उनकी समस्याओं को हल कर दिया जायेगा और वेतन भी चैक आने पर जल्द दे दिया जाएगा।













