एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा ली जा रही दसवीं व बारहवीं कक्षाओं की परीक्षाओं में नकल को पूर्ण रूप से रोकने व परीक्षाओं को सुचारू व व्यवसिथत ढंग से लेने हेतू प्रयासरत है, इसी श्रृंखला में फ्लाइंग स्क्वॉड टीम के इंचार्ज प्रिंसीपल डा अनूप कुमार ने छावनी क्षैत्र के विभिन्न स्कूलों का दौरा किया व स्टाफ को दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर कैंटोनमेंट बोर्ड गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल,एन सी माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल,विक्टर माडल स्कूल,साईदास सीनियर सेकेंडरी स्कूल इत्यादि में औचक दौरा किया व परीक्षाओं में नकल न होने को निश्चित किया। उन्होंने विधार्थियों से भी परीक्षा संबंधी कोई समस्याओं संबंधी जानकारी ली व परीक्षा केंद्र में स्टाफ को कुछ सुझाव भी दिए।
उन्होंने बताया कि विधार्थी खुद भी नकल न करने के लिए जागरूक हो रहे है तथा शिक्षा विभाग द्वारा भी पूरी तरह से प्रयास किया जा रहा है कि परीक्षा में नकल बिल्कुल भी न हो तथा स्टाफ सदस्यों सहित विधार्थियों को भी कोई परेशानी न हो।













