रामामंडी में यातायात सुधार के लिए प्रशासन को उठाने चाहिए ठोस कदम—भाटिया
एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) रामामंडी में बिकराल होता यातायात इन दिनों हादसों का सबब बन रहा है। पिछले दो दिनों में हुए हादसों से दो घरों के चिराग बुझ गये जबकि प्रशासन है कि इस ओर अपना ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहा है। न तो ट्राफिक विभाग इस ओर कुछ ठोस कदम उठा पाया है ओर न ही निगम प्रशासन इस समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस नीति बना सका है। सड़कों के किनारे रेहड़ियों का लगना रामामंडी में आम बात है ओर जिसके कारण खरीददारी करने वाले अपने वाहन सड़कों के किनारे खड़े करने पर मजबूर हो जाते है जिसके कारण लगता है रामामंडी पुल तथा बाजार में लंबे वाहनों का जाम और बनता हादसों का कारण।