रामामंडी में बड़े वाहनों के कारण बढ रहे है हादसे— भाटिया
एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) रामामंडी में बढ रहे ट्राफिक के कारण हो रहे हादसों को रोकने के लिए रामामंडी में बड़े वाहनों की एंट्री को बंद करने की बात की जा रही है। रामामंडी में कल पुल पर हुए हादसें में एक ओर नौजवान की मौत हो गई और कुछ दिन पहले भी हुए हादसों में रामामंडी में दो तीन लोग अपनी जान गवा चुके है। रामामंडी रैडिमेंड एंव स्वर्णकार संघ के प्रधान गुरिंद्र सिंह भाटिया ने कहा है कि अगर प्रशासन ने जल्द ही बड़े वाहनों की एंट्री रामामंडी बाजार मेंं से बंद न की गई तो वह सर्घष करने पर मजबूर हो जायेगे और उसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
उन्होने कहा कि रामामंडी बाजार के साथ अधिकतर रिहायशी इलाके है जिसके कारण छोटे बड़े लोग घरों का सामान लेने आते जाते है लेकिन बड़े वाहन चालक अपने वाहनों को तेज रफ्तार से वहा से गुजरते है और उनको रोकने वाला कोई नहीं है और उनकी तेज रफ्तार ही हादसों का कारण बनती है। उन्होने कहा कि हिमाचल तथा होशियारपुर को जाने वाले बड़े वाहनों को जड़ू सिंहा की ओर से निकाला जाये तो काफी हद कर हादसों में कमी आ सकती है। उन्होने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही बड़ो वाहनों की एंट्री रामामंडी बाजार से बंद न की गई तो वह अपने समर्थकों के साथ सर्घष करते हुए धरने पर बैठेगें ताकि ओर कोई हादसा न हो सके।