एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) कैंट बोर्ड के सफाई मुलाजिमों ने आज सुबह कैंट बोर्ड कार्यलय के समाने रोष प्रर्दशन करते हुए धरना दिया गया। धरने पर बैठे मुलाजिमों का कहना था कि कैंंट बोर्ड ने उनको को करीब तीन महीने का वेतन नहीं दिया है जिसके बारे में कैंट बोर्ड के सीईओ को चेतावनी भी दी गई थी कि अगर सप्ताह के अंदर उनको वेतन न दिया गया तो वह हडताल पर चले जायेगे। उन्होने कहा कि आज से वह हडताल पर है और जब तक उनको पूरा वेतन नहीं मिलता तब तक वह काम बंद रखेगे और हड़ताल पर रहेगे।
कर्मचारियों का कहना था कि हर बार रोष प्रर्दशन करने के बाद ही वेतन उनको मिलता है। इस मौके पर धरने पर उनके साथ सिविल सदस्य पुनित शुक्ला , एसके यादव सहित कैंट का अन्य मुलाजिमों ने भी हिस्सा लिया। इस मौके पर राजिन्द्र हंस, लक्की, संजय, रवि कुमार सभी कैंट बोर्ड के मुलाजिम मौजूद रहे।