एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी )कैंटोनमेंट बोर्ड सैकेंडरी स्कूल (लड़के) के एन सी सी कैडिटो की खेल क्षैत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी ओर आगे ओर बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।गत दिनों नं 1 पंजाब एयर स्कावाडन एन सी सी के कमांडिंग ऑफिसर कमांडर मनीष कुमार की अध्यक्षता में लगे सीएटीसी कैंप में 11स्कूलों व 3 कालेजों के लगभग 450 कैडिटो ने विभिन्न गतिविधियों में अपनी दक्षता का प्रदर्शन किया। प्रिंसीपल राजीव सेखड़ी ने बताया कि इस कैंप में कैडिटो के सर्वांगीण विकास के लिए ड्रील, नैतिक शिक्षा, ट्रैफिक नियमों की जानकारी, विभिन्न खेल व गतिविधियां करवाई गई। कैंप में स्कूल के 15 कैडिटो ने अपनी बेहतरीन प्रदर्शन किया व फुटबॉल चैम्पियनशिप में ओवरऑल ट्रॉफी जीत कर स्कूल का नाम रोशन किया। उन्होंने बताया कि स्कूल के विधार्थी हर क्षैत्र में उपलब्धियां प्राप्त कर रहे जिसके लिए अध्यापकों की कड़ी मेहनत है। सीईओ ओमपाल सिंह ने कैंट बोर्ड कार्यालय द्वारा स्कूल को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया व आने वाले समय में ओर अधिक उपलब्धियां प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर एन सी सी एयर विंग आफिसर राजन शर्मा भी उपस्थित थे।