एनकाउंटर टाईम्स,(गुलाटी) श्री दुर्गा मंदिर जालंधर कैंट में सप्ताहिक संकीर्तन का आयोजन मंगलवार रात को किया गया। संकीर्तन में माता के भक्तों द्वारा भजनों का गुणगान किया गया। माता के भजनों पर भक्तजन खूब झूमे। जय मां वैष्णो सेवा समिति के सदस्य जीएल गुलाटी, कुलभुषण लूंबा, राकेश कोछर तथा शंकर कुमार ने माता की भेंटों का गुणगान किया गया। महिला मंडली ने भी भजनों का गुणगान किया गया और आरती पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया।