हर घर मिन्हास को दे रहा जीत का आशीर्वाद
एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट*(गुलाटी) वार्ड नंबर 14 से सुरिंदर सिंह मिन्हास का चुनाव प्रचार रैलियों के रुप में तब्दील हो रहा है। चुनाव प्रचार दौरान वार्ड के लोग मिन्हास को विश्वास दिलाया रहे हैं कि वह उसको वोट देकर विजय बनायेंगे।
मिन्हास दीपनगर में जब अपना चुनाव प्रचार अभियान करते हैं तो उनको हर घर से लोग जीत का आशीर्वाद देकर उनका मुंह मीठा कराया जाता है।
मिन्हास वार्डवासियों के लिए पहली पसंद बन गए हैं और उसी को अपना पार्षद देखना चाहते हैं।
मिन्हास की स्थिति इस समय बहुत मजबूत मनाई जा रही है। लोग उनके हक में बैठकों का आयोजन खुद ही कर उनका प्रचार कर रहे हैं।













