एनकाऊटर टाईम्स, जालंधर कैंट:
कैंट आज सुबह एक दुकान की छत गिर गई और एक पेंड बीच सड़क में ही गिर गया दोनों हादसों में बिजली की तारें टूट कर बीच सड़क में आ गिरी लेकिन कोई भी जानी नुक्सान नही हुआ दोनों हादसों में बड़े हादसे टल गए।
कैंट की सब्जी मंडी के सामने एक रेड़िमेंड की दुकान की छत सुबह करीब 9 बजे गिर गई लेकिन दुकान बंद होने के कारण कोई भी शक्स वहां पर मौजूद नहीं था जिस कारण बड़ा हादसा टल गया । छत गिरने से बिजली की तारें बीच सड़क में गिर गई औ घंटों बाद मौके पर बिजली विभाग के कर्मचारी पहुंचे और तारों को ठीक किया गया।
इसी तरह मोहल्ला नंबर 16 में एक पेड़ जड़ से ही टूट कर बीच सड़क में आ गिर गया जिससे पास ही लगा बिजली का पोल बीच सड़क में गिर गया। पेड़ के गिरने से एक मकान की छत का मामूली नुक्सान पहुंचा है, लेकिन घंटों गुजर जाने पर भी बिजली विभाग का कोई भी कर्मचारी नहीं पहुंचा था। लोगों में इसको लेकर रोष पाया जा रहा था और मार्ग पूरी तरह बंद हो चुका है और आने जाने वाले को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है।