एनकांउटर टाईम्स, जालंधर कैंट(संदीप सिंह)
गणेश चतुर्थी को लेकर मंदिरों में घरों में गणेश उत्सव की तैयारियां शुरु हो गई है। जालंधर कैंट के मंदिर बजरंग भवन में गणेश उत्सव 10 सिंतबर को मनाया जा रहा है। इस की जानकारी देते हुए प्रधान विजय गोयल, राकेश अग्रवाल, भारत भूषण, अनिल अग्रवाल ने बताया कि 10 सिंतबर से गणेश उत्सव मनाया जायेगा और गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की जायेगी। उन्होने बताया कि प्रतिदिन सुबह शाम भव्य आरती की जायेगी और भक्तों में प्रसाद का वितरण किया जायेगा। उन्होने बताया कि गणेश की प्रतिमा हषोल्लास से मंदिर में लाई जायेगी और उत्सव की सभी तैयारियां पूरी की जा रही है। उन्होने बताया कि गणेश उत्सव को लेकर मंदिर को रंग बिरंगी लाईटों व फूलों से सजाया जा रहा है।