एनकांऊटर टाईम्स, जालंधर ( संदीप सिंह) जालंधर के भार्वग कैंप में एक प्रवासी युवक ने रस्सी से फंदा लेकर खुदकशी कर ली और खुदकशी के कारणों का पता नहीं चल सका है। मृतक की पहचान सर्वण निवासी बिहार हाल निवासी भार्गव कैंप के रुप में हुई है। थाना प्रभारी एसएचओ अजैब सिंह ने बताया कि युवक किराये के मकान में रहता था और पत्थर लगाने का काम करता था। एसएचओ ने बताया कि उनको मृतक युवक के कमरे में से कोई भी सुसाईड़ नोट नहीं मिला है उन्होने शव को कब्जे में लेकर जालंधर के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।













