एनकांऊटर टाईम्स, जालंधर : जालंधर में मकसूदां मंडी के पास कैंटर की टक्कर से एक्टिवा सवार युवती की दर्दनाक मौत हो गई । बताया जा रहा है कि घटना के बाद कैंटर चालक ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने लोगों की मदद से उसे काबू कर लिया।
हादसे की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृतका का शव एंबुलेंस की जगह अपनी गाड़ी में रखवाया। जिसके बाद मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया।
मिली जानकारी अनुसार गांव लिद्दड़ां की रहने वाली 27 साल की प्रभजोत कौर घर से गुरुवार सुबह ब्यूटी पार्लर जाने के लिए निकली थी। और जब वह मकसूदां मंडी के पास पहुंची तो वहां अचानक एक तेज रफतार कैंटर ने उसे कुचल दिया। इस भयानक हादसे में लड़की की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को काबू कर उसका मेडिकल करवाने की तैयारी में थी ताकि पता चल सके कि वह नशे में तो नहीं था।













