एनकांऊटर टाईम्स, जालंधर कैंट ( सुनिता चुघ)
श्री गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में जालंधर कैंट के अलग अलग मंदिरों में कल गमपति बप्पा जी की स्थापना की जायेगी। सभी मंदिरों में गणेश जी के स्वागत के लिए तैयारियां पूरी क ली गई और मंदिरों को रंग बिरंगी लाईटों व फूलों से सजाया गया है। कैट के मोहल्ला नंबर 17 में, बजरंग भवन मंदिर, शिव मंदिर मोहल्ला नंबर 27, बड़ा मंदिर मोहल्ला नंबर 10, शिव परिवार समिति मोहल्ला नंबर 21 की ओर से भी गणपति जी की स्थापना की तैयारियों पूरी कर ली गई है और कल अलग अलग समय पर हषोल्लास से गणपति जी मंदिरों व घरों में पहुंचेगे। सभी मंदिरों में सुबह शाम आरती का प्रबंध भी किया गया है और सभी कैंटवाियों से पुरजोर अपील की गई है सभी मंदिरों में पहुंचे और गणपति जी का आर्शीवाद प्राप्त करें। शिव परिवार सेवा समिति के मनीष बक्शी ने बताया कि मंदिर में कल सुबह गणेश जी को लाया जायेगा और पूजा अर्चना पश्चात स्थापना की जायेगी। इसी तरह बड़ा मंदिर के धर्मवीर जिदल, नीरज वत्स ने बताया कि मंदिर में कल गणेश जी की स्थापना की जायेगी। शिव मंदिर मोहल्ला नंबर 27 के पुजारी निधि शर्मा व दीपक गुप्ता ने बताया कि कल शाम को ढोल ताशे के साथ गणेश जी को मंदिर में लाया जायेगा और पूजा अर्चना पश्चात स्थापित किये जायेगें। मंदिर श्री बजरंग भवन के राकेश अग्रवाल, विजय गोयल व भारत भूषण ने बताया कि कल सुबह गणेष जी की स्थापना की जायेगी और रोज सुबह शाम आरती की जायेगी। मोहल्ला नंर 27 में जीएल गुलाटी और रोमी अग्रवाल के निवास स्थान पर भी गणपित जी स्थापित किये जायेगे। इसी तरह संसारपुर में विशाल राजपूत के निवास स्थान पर भी गणपति जी स्थापित होगे।