एनकांऊटर टाईम्स, जालंधर कैंट ( गुलाटी) कैंट बोर्ड प्रशासन की ओर से छावनीवासियों की सुविधा के लिए छावनी-ई- पोर्टल बनाया गया है जिससे आम जनता को बहुत सुविधा मिलेगी। उक्त जानकारी देते हुए आफिस सुपरिडेंट राजेश अटवाल ने बताया कि छावनी -ई-पोर्टल आम जनता की सुविधा के लिए बनाया गया है ताकि लोगों को घर बैठे ही कैंट बोर्ड के काम की सुविधा मिल सके। राजेश अटवाल ने बताया कि इस पोर्टल से छावनीवासियों को जोड़ने के लिए कैंट बोर्ड के कर्मचारी घर घर जाकर लोगों को इस पोर्टल से जोड़ने के लिए जा रहे है और कैंट बोर्ड आम जनता से पुरजोर अपील करता है कि लोग अधिक से अधिक इस पोर्टल से जोड़ने के लिेए कर्चारियों को अपना सहयोग दे।