सीईओ ज्योति कुमार सहित जगबीर सिंह बराड़ ने अपने करकमलों से किया ध्वजारोहण
एनकांऊटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) श्री रामलीलाकमेटी जालंधर कैंट की ओर से दशहर पर्व के उपलक्ष्य पर आज श्री बजरंग भवन मंदिर में हनुमंत ध्वजारोहण किया गया, जिसमें सीईओ ज्योति कुमार तथा जगबीर सिंह बराड़ बतौर मुक्यातिथि उपस्थित हुए। जबकि पूजा अर्चना पश्चात सीईओ ज्योति कुमार तथा जगबीर सिंह बराड़ ने अपने करकमलों से ध्वजारोहण की रस्म अदा की गई। आरती पश्चात भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया। मुख्यातिथि का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। कीर्ति भूषण मेहता ने राम भजनों से सभी को प्रभु चरणों से लगाया।
पुनित शुक्ला ने बताया कि इस बार दशहरा पर्व कमेटी प्रभारी पुनित शुक्ला, दीपक सहगल सहित चार अन्य सदस्यों की कमेटी की देख रेख में किया जायेगा। जगबीर सिंह बराड़ ने इस अवसर पर सभी कमेटी सदस्यों सहित कैंटवासियों को बधाई दी। पुनित शुक्ला, दीपक सहगल सहित कमेटी के सभाी सदस्यों ने सीईओ ज्योति कुमार तथा जगबीर सिंह बराड़ का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर महेश गुप्ता, रणजीत राणा, हरविन्द्र सिंह पप्पू, गुरशरण सिंह टक्कर, तरुण गर्ग, राजिन्द्र बांसल, कनिष्क अग्रवाल, ओम प्रकाश ओमा, बृज गुप्ता, ओम प्रकाश मक्कड़, सतीश मोहनी, कीर्ति भूषण मेहता, चरणजीत सिंह चड्डा, विजय गोयल, भारत भूषण, राकेश अग्रवला, अनिल अग्रवाल, चेतन चोपड़ा, रोबिन कन्नोजिया, मधु सूदन शर्मा, ठाकुर दास सहित अन्य मौजूद थे। पुनित शुक्ला तथा दीपक सहगल ने बताया कि इस बार श्री रामलीला कमेटी की ओर से दशहरा पर्व के सभी समारोह करोना नियमों के तहत ही किये जायेगे।













