एनकांऊटर टाईम्स, जालंधरकैंट (गुलाटी) जालंधर कैंट में चाहे कैंट बोर्ड प्रशासन ने कैंट की कई सड़कों को बना दिया गया है लेकिन बैक रोड़ की टूटी सड़क जो कि अभी भी टूटी पड़ी है उस सड़क को प्रशासन की ओर से बनाया नहीं जा रहा है। इस सड़क की हालत इतना खस्ता है कि आये दिन कोई न कोई हादसा घटित हो जाता है। दो दिन पहले एक महिला जो कि एक्टीवा पर जा रही थी कि सड़क में पड़े गड्डों में गिर कर घायल हो गई। इसी तरह कुछ दिन पहले एक व्यक्ति जो कि अपनी स्कूटी पर जा रहा था कि गड्डों से बचने की कोशिश में गिर घायल हो गया और उसको अस्पताल ले जाया गया। लोग सड़क पर बने गड्डों को मलबे से भरने की कोशिश करते रहते है ताकि लोगों को हादसों से बचाया जा सके। बारिश के दिनों में तो बड़े बड़े गड्डे पानी से भर जाते है और तब हादसों का खतरा अधिक बन जाता है। इस सबंध में सिटिजन वैल्फेयर एसोसियशन के राम सहदेव ने कैंट बोर्ड प्रशासन को कई बार लिखित ज्ञापन दिया है। राम सहदेव ने बताया कि कैंट बोर्ड प्रशासन का कहना है कि यह रोड़ एसईएस की है। राम सहदेव का कहना है कि उन्होने इस रोड़ के मामले एसईएस अधिकारियों को भी बताया गया और शायद इस रोड़ को बनाने का टैंड़र निकाल दिया गया है और जल्द ही इस सड़क को बनाने का काम शुरु किया जा सकता है।