जालंधर 22 सितंबर (संदीप सिंह) थाना भार्गव कैंप के अंतर्गत पड़ते जालंधर नकोदर रोड के खुरला किंगरा में खांबडॉ चर्च से लौट रहे एक व्यक्ति की ईटों से भरी ट्राली की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। मतृक की पहचान बलजिंदर कुमार (35) निवासी खुरला किंगरा के रुप में हुई है। आज सुबह एक ईटो से भरी ओवरलोड ट्राली के नीचे आने से व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बलजिंदर कुमार चर्च से वापस आ रहा था उसी दौरान ईटों से भरी ओवरलोड ट्राली के नीचे आ गया और घटनास्थल पर ही मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही थाना भार्गव कैंप की पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्राली चालक को काबू कर लिया है।













