एनकांऊटर टाईम्स, जालंधर कैंट ( गुलाटी) दीपनगर के अंतर्गत आते मयूर एन्क्लेव शिव मंदिर से गणपति महाराज जी को हषोल्लास से विसर्जन के लिए ले जाया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में पहुंचे भक्तजन रंग गुलाल उड़ाते हुए ढोल की थाप पर नाचते हुए विसर्जन यात्रा में शामिल हुए। इस मौके पर मौजूद कांग्रेस शहरी के जिला उप प्रधान व समाज सेवक गौरव अरोड़ा ने कहा कि गणपित महाराज जी का आर्शीवाद सदैव अपने भक्तों पर बना रहे तथा उनकी अपार कृपा सभी पर रहे। गौरव अरोड़ा ने कहा कि गणेश विसर्जन के समय भक्तों में भारी उत्साह देख कर उनको बहुंत खुशी हुई है और उन्होने रंग गुलाल के उड़ाते हुए भंगड़ा डालते हुए अपनी खुशी को व्यक्त किया। दीपक सहगल तथा संजीव सहगल ने भी इस अवसर पर सभी को बधाई दी तथा सबको शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गणेश महाराज जी इसी तरह सबको खुशियों प्रदान करें। इस अवसर पर गगन अरोड़ा, कर्ण अरोड़ा, देस राज शर्मा, थानेदार दीपक कुमार, शंभू दत, जतिन्द्रकुमार सहित अन्य मौजूद थे। इस अवसर पर भक्तों में प्रसाद का वितरण भी किया गया।













