एनकांईटर टाईम्स, जालंधर
अनूप पाठक की सुसाइड केस में सुनवाई न होने से नाराज कांग्रेसी नेताओं और वर्करों ने आज जालंधर में पुलिस थाना घेर लिया। आरोप है कि पुलिस सुसाइड के लिए उकसाने वाले रसूखदारों को गिरफ्तार नहीं कर रही है।
काग्रेसी नेता अनूप पाठक सुसाइ़ड मामले में आरोपियों को बचाने में जुटी पुलिस के खिलाफ कांग्रेसी वर्करों ने थाने का घेराव किया है। सुसाइड मामले में राधिका पाठक के साथ समर्थकों ने थाना डिवीजन नंबर चार का घेराव किया। सूचना पाकर डीसीपी गुरमीत सिंह, एडीसीपी सिटी वन सुहेल मीर, एसीपी बलविंदर इकबाल सिंह काहलों मौके पर पहुंचे।
थाने के बाहर प्रदर्शन कर रहे अनूप पाठक के परिवार वालों से बात करते हुए डीसीपी ने दो दिन का समय मांगा है और परिवार को संस्कार करने के लिए मना लिया है। डीसीपी गुरमीत ने कहा कि पुलिस दो दिन के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी। मृतक अनूप पाठक के बेटे करण पाठक ने बताया कि दो दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है। करण का आरोप है कि पुलिस पर कोई दबाव है, जिस कारण आरोपी पकड़े नहीं जा रहे।













