एनकांऊटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी)
थाना कैंट के अंतर्गत आती परागपुर चौकी की पुलिस ने 15 पेटियां अवैध शराब सहित एक युवक को काबू किया गाय है। अरोपी की पहचान निकू निवासी शिव बिहार जालंधर के रुप में हुई है। एसएचओ कैंट अशिवनी कुमार नंदा ने बताया कि परागपुर चौकी के इंचार्ज बलविन्द्र सिह की देखरेख में एएसआई सतनाम सिंह अपनी पार्टी सहित परागपुर जीटी रोड़ पर नाके दौरान एक कार को रोक चैकिंग की गई तो उसमें से अलग अलग ब्रांड की 15 बोतले अवैध शारब बरामग की गई। उन्होने बताया कि पुलिस ने अबाकारी इंस्पैक्टर की मौजूदगी में कार की तालशी ली गई। एसएचओ ने बताया कि निकू यह शराब चंडीगढ से सस्ते दामों पर ले कर आता था और यह पर मंहगे दाम पर बेचता था। पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर उसका एक दिन का रिमांड लिया है।













